बेरीनाग के बोरा आगर गांव में सड़क निर्माण न होन से ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है आजादी के सात दशक बाद भी वे सड़क सुविधा से वंचित हैं। लंबे समय से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
बोरागांव में गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जगदीश ने कहा भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ठप हो गया है। कई गांव अब तक सड़क से नहीं जुड़ सके हैं। लोग गांव तक पहुंचने के लिए कई किमी पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान दीपा देवी का कहा सालों से मल्ला बोरा आगर से तल्ला बोरा आगर तक डेढ़ किमी सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। कहा सबसे अधिक दिक्कत गर्भवतियों और रोगियों को उठानी पड़ रही है। ग्रामीण डोली के सहारे रोगियों को सड़क तक पहुंचाने को मजबूर हैं। महेंद्र कुमार, आनंद प्रसाद, नंदन राम, रोहित कुमार, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, कैलाश राम, नवीन राम, तिल राम, राजकुमार मौजूद रहे।