रुद्रप्रयाग: गैरसैंण राजधानी निर्माण संघर्ष समिति ने उत्तराखंड के गांधी एवं राज्य आदोलनकारी स्व इन्द्रमणि बडोनी के चित्र को सरकारी कार्यालयों में लगाने की मांग की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बडोनी के संघर्ष और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि गैरसैण राजधानी निमार्ण संर्घष समिति के सदस्यों ने सरकार से उत्तराखंड निर्माण आदोलनकारी स्व इन्द्रमणि बडोनी की तस्वीर को सरकारी कार्यलयों में लगाने की मांग की है। ताकि आने वाली पीड़ी को इन्द्रमणि बडोनी के बलिदान और संघर्ष याद रह सके। बडोनी के साहसिक कार्यों के चलते राज्य की जनता की मांग पूरी हुई है। जनता की भावनाएं जुड़ी है।