उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी जिस तरह से सक्रिय दिख रही है। आप का सीएम कैंडिडेट घोषित होते ही अजय कोठियाल पर बीजेपी और कांग्रेस ने आरोपों की झड़ी लगा दी है। खासकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोठियाल पर जमकर निशाना साधा चुके हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि अजय कोठियाल हरीश रावत को अपना आदर्श मानते हैं। अजय कोठियाल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि अब सबसे ज्यादा तो टारगेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को आर्दश मानते हैं। भले ही वा राजनीतिक बयानबाजी करते रहें।