Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 4:55 pm IST


मां ने पैसों की खातिर किया ममता का सौदा


उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया हैण् काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में मां पर आरोप लगा है कि उसने अपनी 16 साल की बेटी को बेचकर उसकी शादी करा दी है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की मांए मौसा-मौसी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस लड़के से नाबालिग की शादी कराई गई थी वो और पंडित समेत पांच लोग फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया की जब लड़की की शादी हुई थीए तब उसकी उम्र 16 साल की थी।