उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया हैण् काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में मां पर आरोप लगा है कि उसने अपनी 16 साल की बेटी को बेचकर उसकी शादी करा दी है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की मांए मौसा-मौसी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस लड़के से नाबालिग की शादी कराई गई थी वो और पंडित समेत पांच लोग फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया की जब लड़की की शादी हुई थीए तब उसकी उम्र 16 साल की थी।