5G सर्विसेस की लॉन्च डेट पर सस्पेंस बरकरार है. स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद हर कोई अपने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क देखना चाहता है. टेलीकॉम कंपनियों ने भी अभी तक 5G सर्विस लॉन्च की कोई तय तारीख नहीं बताई है. केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने जल्द 5G सर्विस शुरू होने के संकेत दिए हैं.
उन्होंने गुरुवार को बताया कि भारत में 5G सर्विस 12 अक्टूबर तक लॉन्च हो जाएगी. लॉन्चिंग के बाद दूसरे शहरों और कस्बों में इसका विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि 5G अगले दो से तीन साल में देश के हर हिस्से में पहुंच जाए. हमारी कोशिश है कि सर्विस अफोर्डेबल बनी रहे. इंडस्ट्री शहर और ग्रामीण दोनों ही इलाकों पर फोकस कर रही है.'