बांग्लादेश में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट के बाद भड़की हिंसा के बाद देश के कानून मंत्री अनीसुल हक ने कहा कि सरकार बहुत जल्द एक नया कानून बनाने जा रही है। इसके तहत किसी भी मामले में गवाही देने वालों की सुरक्षा और उनकी गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी। हक ने कहा, अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले की घटनाओं की सुनवाई के परिप्रेक्ष्य में सरकार यह पहल करने जा रही है।