DevBhoomi Insider Desk • Wed, 1 Feb 2023 10:46 am IST
अवैध निर्माणों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 10 निर्माणाधीन भवन सील
अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण ने मोर्चा खोल दिया है. कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद बड़ी संख्या में अवैध निर्माण होने की शिकायत पर मंगलवार को नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से वनभूलपूरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की. जहां दस निर्माणाधीन बिल्डिंग सील करने की कार्रवाई की है, जबकि एक निर्माणाधीन अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है.गौर हो कि जिला विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि अब अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ न सिर्फ नोटिस बल्कि, तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी होगी. सील करने के बाद भी चोरी से निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा. नगर निगम और प्राधिकरण का यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को चलाए गए अभियान में वनभूलपुरा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बन रहे दस भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई है, जबकि मलिक के बगीचे में एक निर्माणाधीन मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.