Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 27 Oct 2021 9:40 am IST


गोला जी महाराज की निकाली गई शोभायात्रा


हरिद्वार। हरिपुर कलां क्षेत्र स्थित प्रख्यात धार्मिक संस्था हरिहर पुरुषोत्तम धाम के परमाध्यक्ष महंत कमलदास महाराज के सानिध्य में पवित्र गोला साहेब जी प्रकाश व संत पंच परमेश्वर की शोभायात्रा के आगमन पर पूजा-अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया। संत पंच परमेश्वर महाराज की शोभायात्रा का महंत कमलदास महाराज के सानिध्य में क्षेत्र की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, मनोज जखमोला व स्थानीय नागरिकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर म.मं. स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि जिस क्षेत्र में पवित्र गोला साहेब जी प्रकाश की पूजा-अर्चना होती है वह क्षेत्र दोषमुक्त हो जाता है उस क्षेत्र कोई भी विपत्ति नहीं आती है। उन्होंने कहा कि पवित्र गोला साहेब जी प्रकाश की पूजा-अर्चना से अक्षय पुण्यों की प्राप्ति होती है। अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदरदास महाराज ने कहा कि पंच परमेश्वर की कृपा से जीवन में सुख शांति समृद्धि विराजमान होती है। श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा कि पवित्र गोला साहेब की पूजा अर्चना से समाज व देश का कल्याण होता है। महंत रघुमुनि महाराज ने कहा कि देश के कल्याण के लिए संतों का जीवन समर्पित होता है। पंच परमेश्वर संत की शोभायात्रा से देश व समाज में समृद्धि आती है। पवित्र गोला साहेब जी प्रकाश पर्व की पूजा-अर्चना में मुख्य रूप से म.मं. स्वामी जगदीशदास महाराज, म.मं. स्वामी ललितानंद गिरी, महंत श्यामदास, महंत गोपाल मुनि, महंत केसवानंद ,महंत देवानंद सरस्वती, महंत सेवादास, महंत शांतिदास, महंत वेदानंद, महंत सन्तोषआनंद, संत-महापुरुष समेत क्षेत्रीय पार्षद अनिल मिश्रा, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनित जौली, भाजपा महामंत्री विकास तिवारी, भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा, समाजसेवी भूपेन्द्र कुमार, शिवदास दूबे आदि शामिल रहे।