काशीपुर : नगर क्षेत्र की कई रिहायशी कॉलोनी के खाली प्लाटों में अब तक बरसाती पानी भरा होने से डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा दिनोंदिन बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है वे कई बार वार्ड पार्षदों और निगम अधिकारियों से प्लाटों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए कह चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे खाली प्लाट हैं जिसमें जल निकासी नहीं होने से बरसात के दौरान एकत्र पानी उनमें ही ठहर जाता है। लंबे समय तक पानी जमा रहने से उसमें जहरीले कीड़े, सांप, डेंगू व मलेरिया के मच्छर पनपने लगते हैं जो आसपास रहने वालों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। कई कॉलोनियों के निवासियों ने बताया कि वह कई बार वार्ड पार्षदों व निगम अधिकारियों से शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन जनप्रतिनिधि और अफसर केवल आश्वासन देते हैं।