रुड़की। चोरों ने दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखे दानपात्र से हजारों की नकदी चोरी कर ली। पुजारी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित नेहरू स्टेडियम के पास दुर्गा मंदिर है। शनिवार की रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ दिया। साथ ही अंदर घुसकर मंदिर का दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी कर ली। रविवार की सुबह पुजारी और अन्य श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो ताला टूटा देखा। अंदर जाकर देखा तो दानपात्र भी टूटा पड़ा था। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि चोर करीब 35 हजार की नकदी चोरी कर ले गए हैं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।