Read in App


• Tue, 26 Dec 2023 4:52 pm IST


कटखेत क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों को उत्तरकाशी में शामिल करने की मांग


टिहरी/उत्तरकाशी : टिहरी जिले के सीमांत सौंदी गांव को उत्तरकाशी जिले में शामिल करने के बाद अब थौलधार ब्लाॅक के सुदूरवर्ती कटखेत क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों को भी उत्तरकाशी जिले में शामिल किए जाने की मांग उठने लगी है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक में ग्राम पंचायत कटखेत, बगोन, महेड़ा, दड़माली, बगालचक, गोजमेर और क्यारी-चापड़ा को उत्तरकाशी जिले में शामिल करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें सोबत सिंह पंवार अध्यक्ष और अरविंद सिंह नेगी सचिव मनोनीत किए गए।बैठक में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबत सिंह पंवार ने कहा कि कटखेत क्षेत्र से नई टिहरी 110 किमी दूर है जबकि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय 48 किमी है। इसी तरह थौलधार ब्लॉक मुख्यालय व तहसील मुख्यालय कंडीसौड़ , पुलिस थाना, बाल विकास कार्यालय 40 किमी दूर है जबकि उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मुख्यालय कटखेत क्षेत्र से मात्र 20 किमी की दूरी पर स्थित है।

कटखेत क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय में कामकाज के सिलसिले में जाने-आने में लंबी दूरी तय करनी पड़ती है जिसमें समय के साथ धन का अनावश्यक व्यय होता है। जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता 1981 से लगातार क्षेत्र को उत्तरकाशी जिले में शामिल करने की मांग कर रही है लेकिन शासन स्तर मामले में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई।क्षेत्र की इस एक सूत्री मांग के समाधान लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति में राजेंद्र जोशी उपाध्यक्ष, बेल सिंह व दिनेश पंवार सह-सचिव, शीशपाल पंवार कोषाध्यक्ष, सुनील डिमरी मंत्री, दिनेश कुमाईं उप मंत्री, प्रधान अनीता, ऊषा प्रधान, रीना प्रधान, शीना, धर्मपाल भंडारी को सदस्य बनाया गया।