रुद्रप्रयाग-रुद्रप्रयाग जिले में 18 से अधिक केंद्रों पर 45 से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। हालांकि कुछ स्थानों पर लोगों को कई बार वैक्सीन न मिलने के कारण वापस भी लौटना पड़ रहा है किंतु स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों की डिमांड के अनुसार केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है।