Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 5:39 pm IST


राजकीय इंटर कालेज श्रीकालखाल बच्चों ने मनाया हरेला पर्व


उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कालेज श्रीकालखाल उत्तरकाशी में हरेला व बीज बम अभियान हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बच्चों ने मिट्टी- गोबर के छोटे गोले बनाकर उनमें विभिन्न बीज डाले और एक स्थान पर सुरक्षित रख दिया। वही दूसरी ओर हरेला कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। शुक्रवार को राइंका श्रीकाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्या अनुराधा बिजल्वाण, शिक्षक सुरक्षा रावत एवं पूजा रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौघा रोपण करना नितांत आवश्यक है। तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। उन्होंने सभी छात्रों से अपने-अपने आस पास के लोगों को जागरूक कर खाली स्थान पर एक-एक पौध लगाने की बात कही। कार्यक्रम में ईक्को क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने सराहनीय कार्य किया और आडू, कचनार, अमरूद, नींबू,सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।