Read in App


• Sat, 12 Oct 2024 12:26 pm IST


आज मध्य रात्रि में बंद हो जाएगी उत्तरी खंड गंगनहर


हरिद्वार : 12 अक्तूबर की मध्य रात्रि को उत्तरी खंड गंगनहर बंद हो जाएगी। अधिकारियों का दावा है कि बंदी के एक दिन बाद हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में गंगाजल मिलने लगेगा। उत्तरी खंड गंगनहर को वार्षिक मरम्मतीकरण के लिए 12 अक्तूबर की मध्य रात्रि बंद कर दिया जाएगा, जो 31 अक्तूबर की रात्रि को फिर चालू हो जाएगी, मगर इस बार हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं को पानी मिलता रहेगा। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास कुमार त्यागी ने बताया, उत्तर खंड गंगनहर बंद रहने के पहले दिन हरकी पैड़ी पर पानी की किल्लत रहेगी, लेकिन गंगनहर में पानी कम होने पर बांध बनाकर अविरल गंगा से हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए पानी पहुंचा दिया जाएगा, ताकि हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मायूस होकर लौटना न पड़े।