Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 5:26 pm IST


भैंटी-बौंसाल मोटरमार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त , चालक की मौत


पौड़ी : कल्जीखाल के भैंटी-बौंसाल मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के समय वाहन में केवल चालक ही सवार था। असवालस्यूं के राजस्व उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे भैंटी-बौंसाल मोटरमार्ग पर मवाधार के पास एक चोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के समय वाहन में चालक पंकज कुमार पुत्र नागेंद्र सिंह 26 साल, निवासी भंगडू अकेला सवार था। मौके पर ही चालक ने दम तोड़ दिया। बताया कि एसडीआरएफ की मदद से शव को गहरी खाई से निकालकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।