पुराने धरासू के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर, फिर बाधित हुआ गंगोत्री हाईवे
उत्तराखंड के पहाड़ी औपर मैदानी इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया है. बुधवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली. उत्तरकाशी में शाम को खुले मौसम के बीच पुराना धरासू थाने के समीप गंगोत्री हाईवे पर भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण सड़क बंद हो गई. सूचना मिलने पर बीआरओ की मशीनरी मौके पर पहुंची. लगातार पत्थर आने के कारण हाईवे खोलने में परेशानी हो रही है.बुधवार सुबह से ही गंगोत्री हाईवे के बंद और खुलने का सिलसिला जारी रहा. बंदरकोट के समीप देर रात्री में गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण बुधवार सुबह लोगों को सड़क खुलने के लिए चार घंटे इंतजार करना पड़ा. बीआरओ की मशीनरी के देरी से पहुंचने पर डुंडा और बरसाली आदि क्षेत्रों में जाने वाले शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में देरी हुई. वहीं दूसरी ओर मनेरी के समीप भी गंगोत्री हाईवे मलबा आने के कारण करीब तीन घंटे बंद रहा. जिसे बीआरओ ने आवाजाही के लिए सुचारू करवाया.