देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है। वहीं राज्य सरकारों ने लॉकडाउन और कड़ी पाबंदियां लगा रखी है। ज्यादातर उद्योग बंद पड़े हैं ऐसे में कामगार अपने घर लौटने लगे हैं। रेलवे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपनी स्पेशल ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया है।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। लेकिन अब उद्योग बंद पड़े हैं और कड़ी पाबंदियों के कारण प्रवासी कामगार अपने घरों को लौट रहे हैं। इस कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अब 9 मई से अगले आदेश तक दर्जनों ट्रेनें रद्द रहेंगी।
इसमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो समेत कई वीआई ट्रेनों के नाम शामिल हैं।
रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है उनमें उनमें, चार राजधानी, आठ जोड़ी शताब्दी, दो जोड़ी जनशताब्दी भी शामिल हैं। इनके अलावा रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट में कई स्पेशल, फेस्टिव स्पेशल और वंदे भारत ट्रेनें भी शामिल हैं।