शुक्रवार को संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेसियों ने विचार गोष्ठी का आयोजन संविधान के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूवर्क प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान की यही खूबसूरती है कि इसमें अनेकता में भी एकता का संदेश निहित है। गांधी वाचनालय में आयोजित विचार गोष्ठी में कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र नौटियाल व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़ ने कहा कि लाखों भारतीयों के बलिदान के बाद देशवासियों को यह महान संविधान प्राप्त हुआ है। जिसको बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा।