Read in App


• Thu, 15 Apr 2021 9:05 am IST


Facebook पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना तो अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक


बैन प्रोडक्ट की खरीदारी:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर गैर-चिकित्सीय दवाओं से लेकर गांजे तक को खरीदने और बेचने पर बैन है। साथ ही गोला-बारूद, बंदूकों की खरीदारी और बिक्री प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित है। ऐसे में यदि आप इन चीजों से जुड़ा कोई पोस्ट साझा करते हैं, तो आपका अकाउंट तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। आपकी खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।

हिंसा का बढ़ावा देने वाले पोस्ट

Facebook उन यूजर्स के अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करती है, जो किसी व्यक्ति, समूहों और स्थान के खिलाफ हिंसा फैलाने वाले पोस्ट साझा करते हैं। फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की धमकी भी नहीं दी जा सकती है। इसके अलावा पैसे मांगना या किसी खास हथियार का उल्लेख या फोटो या हथियार बेचने का ऑफर देना। ऐसे पोस्ट को हटाए जाने के साथ यूजर के अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाता है।

आतंकवादी गतिवधियां

आतंकवादी गतिवधियों का काम संगठित होकर नफरत फैलाने के साथ -साथ सामूहिक या क्रमिक हत्याएं, मानव तस्करी, संगठित हिंसा या आपराधिक गतिविधि जैसे निंदनीय काम किए जाते हैं। फेसबुक नेताओं या लोगों के साथ सर्मथन दिखाने और उनका गुणगान करने वाली इन सभी चीजों को पूरी तरह से हटा देता है। इसके अलावा  गैर-सरकारी संगठन, जो किसी राजनैतिक, धार्मिक या सैद्धांतिक लक्ष्य को प्राप्त करने या किसी भी सरकारी या अंतर्राष्ट्रीय संगठन को डराने या फिर हिंसक गतिविधियों में शामिल होने पर भी फेसबुक इन सभी चीजों को ब्लॉक कर देता है और पूरी तरह से इन्हें अपनी ऐप से हटा देता है।