Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Oct 2021 8:30 am IST


अनीता रावत की असमय मौत से परिवार सदमे


हर्षिल-छितकुल ट्रेकिंग के दौरान दिल्ली निवासी अनीता रावत की असमय मौत से उनका परिवार सदमे में है। मूलरूप से टिहरी के बैल गांव निवासी ज्योति सिंह रावत की मंझली बेटी अनीता (37) हर्षिल-छितकुल ट्रेकिंग पर गए 17 सदस्यीय दल में शामिल थी। 21 अक्तूबर को अनीता के परिवार को उसके लापता होने की खबर मिली। बाद में उसका शव बरामद हुआ।
वह कुछ दिन पहले ही मोरी-सांकरी क्षेत्र में ट्रेकिंग कर घर लौटी थीं। उनके घरवालों ने उसे इस ट्रेक पर जाने से मना किया था लेकिन अनीता ने इसे साल का अंतिम ट्रेक बताते हुए जाने की जिद की। क्या पता था ये ट्रेकिंग साल की नहीं बल्कि जीवन की अंतिम ट्रेकिंग होगी।