देहरादून। रायपुर थानाछेत्र में आठ माह पहले चोरी करते रंगेहाथ पकड़े जाने पर आरोपितों ने एक महिला पर हमला कर उसके कान का पर्दा फाड़ दिया था। महिला न्याय के लिए महीनों तक पुलिस चौकी और थाने में एडिय़ां रगड़ती रही। मगर, पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई तो दूर की बात रही, उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। अब जाकर रविवार को न्यायालय के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़त महिला का नाम है किरन सिंह। वह परिवार समेत रायपुर के गुजरोवाली में रहती हैं। घर में ही उनकी किराना की दुकान है। किरन ने बताया कि नौ जून 2020 को उन्होंने दोपहर के समय दुकान का शटर गिरा दिया और बच्चों को खाना देने के लिए घर के अंदर चली गईं। कुछ देर बाद उन्हें दुकान का शटर खोले जाने की आवाज सुनाई दी। वह घर के भीतर से ही दुकान में पहुंचीं तो देखा कि क्षेत्र में ही रहने वाले अभिषेक और आयुष गल्ले से रुपये निकाल रहे हैं। वहीं, आरोपितों की मां बबली दुकान के बाहर खड़ी थी। किरन ने आरोपितों को रोकने की कोशिश की। इसपर पहले तो आरोपितों ने उन्हें पीटा। इसके बाद अभिषेक ने लोहे की पाइप से किरन पर वार कर दिया। पाइप किरन के दायें कान पर लगा। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंच गए। तब तक आरोपित गल्ले से रुपये चोरी कर भाग निकले। इसके बाद पीडि़ता ने पुलिस को सूचना दी।