Read in App


• Mon, 9 Oct 2023 11:06 am IST


सिडकुल में भ्रष्टाचार की शिकायत से हड़कंप, सरकार की कोशिशों को पलीता लगा रहे अफसर



देहरादूनः उत्तराखंड में एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन्वेस्टर्स समिट को ऐतिहासिक बनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. उधर राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने और रोजगार के नए अवसरों को भी इस समिट में तलाशा जा रहा है. लेकिन तमाम बड़े उद्योगपतियों को भरोसा दिलाने के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इन्वेस्टर्स समिट और सीएम धामी के प्रयासों को पलीता लगाने का काम किया है.मामला उत्तराखंड राज्य अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड यानी सिडकुल का है. जिसकी जिम्मेदारी उद्योगों और उद्योगपतियों को संरक्षण देने और इनके विकास की है. लेकिन यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं. खास बात यह है कि ऐसी शिकायतें आने के बाद आनन-फानन में लेखाकार और जनसंपर्क अधिकारी को सस्पेंड भी किया गया है.
निरीक्षण पर मिली भष्ट्राचार की शिकायतें: जानकारी के मुताबिक, दोनों अफसर मुख्यालय छोड़कर एक इंडस्ट्री में निरीक्षण के लिए निकले थे और इसी मामले को लेकर इनकी भ्रष्टाचार की शिकायतें की गई. उद्यमियों से सहयोग ना किए जाने के भी इन पर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि सिडकुल में भ्रष्टाचार और अनियमिताओं का यह पहला मामला नहीं है. यहां अक्सर ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं, जिनकी शिकायतें भी समय-समय पर होती रही है.