Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 4:01 pm IST


हेली सेवा के नाम पर धोकाधड़ी करने वाला गिरफ्तार


केदारनाथ यात्रा में हेली सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड निक्कू कुमार को एसटीएफ ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी इस गिरोह का एक सदस्य सेंटी कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बिहार के नवादा से गिरफ्तार किए गए निक्कू कुमार को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाकर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. 38 वर्षीय निक्कू कुमार पुत्र शिवकुमार प्रसाद मूल रूप से बिहार जनपद नवादा ग्राम धनविगहा थाना वारिसलीगंज का रहने वाला बताया जा रहा है.