Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 Aug 2022 4:08 pm IST


सरस्वती शिशु मंदिर मे परिवार प्रबोधन गोष्ठी का हुआ आयोजन


चंपावत : सरस्वती शिशु मन्दिर में परिवार प्रबोधन गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में माँ सरस्वती के चित्र पर डा0जनक चंद ओर सुधा बिष्ट ने दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बुधवार को कार्यक्रम मे मुख्य वाक्ता सुधा बिष्ट ने अभिभावकों एवं मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुये कहा कि अपना परिवार एक आदर्श परिवार बनाने की जिम्मेदारी सब पर है,लेकिन महिलाओं की जिम्मेदारी ज्यादा है,हमारे खान-पान,रहन सहन भेष भूषा, घर के वातावरण व परिवेश का प्रभाव हमारे बच्चो पर पडता है। हमारा कर्तव्य है कि बच्चों में बचपन से ही अच्छे संस्कार पडने चाहिए। बच्चों में सामाजिक एवं देश भक्ति का भाव जगाना चाहिए, डा० जनक चन्द ने कहां की अच्छे स्वं संस्कारित परिवारों के वातावरण से ही अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है. आने वाली पीढ़ी संस्कारित एवं समाजिक, देशभक्त बने।