Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jan 2022 4:12 pm IST


रंगदारी प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस


भेल से रिटायर जनरल मैनेजर से दस लाख की रंगदारी मांगने के मामले में अब रानीपुर पुलिस उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई है। रंगदारी मांगने के पुराने पैटर्न को देखते हुए पुलिस इसके पीछे नौसिखिए का हाथ होना मानकर चल रही है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा। क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी भेल से जीएम पद से रिटायर गुलवीर लाल आनंद के घर पहुंचकर दो युवकों ने एक लिफाफा थमाया था। धमकी दी थी कि टाइम से पहुंच जाना वरन परिणाम घातक होगा। लिफाफे के अंदर मिले पत्र में दस लाख की रंगदारी देने की बात लिखी थी। लिखा था कि दस लाख की रकम लेकर शनिवार शाम त्रिशूल गेस्ट हाऊस के पास पहुंचना होगा। रिटायर जीएम की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शनिवार देर शाम आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था। लेकिन कई घंटे गुजरने के बाद भी कोई रंगदारी की रकम लेने नहीं पहुंचा था।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। पीड़ित के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पूरी कोशिश है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए।