Read in App


• Thu, 15 Aug 2024 10:29 am IST


जानें उत्तराखंड में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल ?


देहरादून: प्रदेश भर में मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो राज्य भर में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि कुछ जगह में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश भी होना संभव है.राजधानी देहरादून में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं. इसी तरह राज्य के तमाम दूसरे अधिकतर जिलों में भी आसमान में बादल दिखाई दिए. हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान भी अधिकतर जिलों में तेज बारिश नहीं देखने को मिली है. प्रदेश के पर्वतीय जनपदों खासतौर पर रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी समेत कुमाऊं में पिथौरागढ़ बागेश्वर चंपावत में भूस्खलन की संभावना बेहद ज्यादा रहती है और हल्की बारिश में भी भूस्खलन का खतरा बना रहता है. लिहाजा जिला प्रशासन और एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.