पंतनगर (उत्तराखंड): आज पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में आई थी. राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल गुरमीत सिंह और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया. उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.पंतनगर कृषि विवि के 35वें दीक्षांत समारोह को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया. कृषि विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह में 1041 छात्र छात्राओं उपाधियां दी गईं. सबसे पहले कुलपति बीएस चौहान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने कृषि विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की. राष्ट्रपति ने रिपोर्ट का अवलोकन किया.