फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का नया सॉन्ग ‘हर जगह तू’ सॉन्ग आउट, 4.9 मिलियन व्यूज
आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ इन दिनों कापी सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच फिल्म का नया गाना ‘हर जगह तू’ रिलीज हो गया है। जो सोशल मीडिया पर अभी ट्रेंड कर रहा है। लोगों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है।
बता दें कि, सॉन्ग ‘हर जगह तू’ को गाया है राज बर्मन, जबकि गाने का बोल कुमार ने लिखे हैं और गाने को कंपोज किया है सुल्तान सुलेमानी ने।
फिलहाल आपको बता दें कि, फिल्म ‘डॉक्टर जी’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी अहम रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।