उत्तराखंड की आर्थिकी को रफ्तार देने के लिए इन दिनों राज्य सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी के तहत जहां आर्थिक सलाहकार के रूप में अमेरिकी कंपनी मैकेंजी को हायर किया गया है तो वहीं अब इसके लिए एक नए बोर्ड के गठन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है.दरअसल, सरकार की तरफ से उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के रूप में इसका गठन कर राज्य की आर्थिकी को रफ्तार देने का दावा किया जा रहा है. नियोजन विभाग की तरफ से राज्य में उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का ड्राफ्ट तैयार किया गया है. सरकार का प्रयास है कि राज्य में इस नए बोर्ड का गठन कर आर्थिकी में तेजी लाई जाए, इस बोर्ड के जरिए राज्य में इन्वेस्टमेंट की रूपरेखा को बेहतर किया जाएगा. साथ ही जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तैयार किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि आगामी बजट सत्र के दौरान एक्ट के रूप में सदन में इसे पास करवाने की कोशिश सरकार करेगी. बता दें कि देश के 2 राज्य पहले ही ऐसा ही एक बोर्ड तैयार कर आर्थिक क्षेत्र में कदम बढ़ाने का प्रयास कर चुकी हैं और अब यदि इसका गठन राज्य में होता है तो उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य होगा.