Read in App


• Wed, 2 Oct 2024 11:34 am IST

अपराध

ताले तोड़कर चोर ने उड़ाई नकदी, पुलिस ने भेजा जेल


अल्मोड़ाः पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर चार दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बागेश्वर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई नकदी और अन्य सामान बरामद किया है.घटना के मुताबिक, 29 सितंबर को अल्मोड़ा एसएसपी कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर एक साइबर कैफे और तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें दुकानों के ताले तोड़कर गल्ले से हजारों की नकदी पर चोर ने हाथ साफ किया था. व्यापार मंडल ने अल्मोड़ा पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की थी.वहीं 30 सितंबर को साइबर कैफे स्वामी डीएन जोशी ने चोरी के मामले की तहरीर अल्मोड़ा थाने में दी. जिस पर पुलिस ने अल्मोड़ा कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(D)/331(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस ने बाजार की दुकानों में लागे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. वहीं मामले में कई लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस को चोरी के आरोपी का पता चला. पुलिस ने ग्राम कर्मी, कपकोट बागेश्वर हाल खत्याड़ी निवासी 50 वर्षीय आरोपी गोविंद सिंह पुत्र कनक सिंह को बेस क्षेत्र में होली एंजिल स्कूल तिराहे से गिरफ्तार किया.कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 1300 रुपये नकद के अलावा चोरी के लिए उपयोग आने वाले औजार बरामद किये हैं. फिलहाल चोरी के आरोपी को जेल भेज दिया गया है.