देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। मैदानी इलाकों में धूप खिलने से तपिश बढ़ रही है तो वहीं पर्वतीय इलाकों में अब भी बारिश के कुछ दौर हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की तीव्र दौर हो सकते हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली और नैनीताल में भी गरज-चमक के साथ बारिश के तीव्र दौर होने की आशंका है। शेष जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन की संभावना है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।