खबर रुद्रपुर से है जहां थाना पंतनगर में एक युवती ने अपने दोस्त पर उसकी फर्जी आईडी बना कर उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.पंतनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने एक दोस्त पर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी तहरीर में युवती ने बताया की अगस्त 2023 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती एक युवक से हुई. इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की बातचीत भी हुई. अक्तूबर 2023 को आरोपी युवक द्वारा फोन कर उसे रुद्रपुर मिलने को बुलाया गया, जिसके बाद वह उसे जबरन एक होटल में ले गया और डरा धमका कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया.मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.