Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Dec 2022 12:15 pm IST


चंपावत वन विभाग ने 160 पीपा अवैध लीसा किया बरामद, मुकदमा दर्ज


चंपावत: जिला वन विभाग को लीसा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. बूम रेंज वन विभाग की टीम ने एक कैंटर गाड़ी से अवैध रूप से ले जाया जा रहा 160 पीपा लीसा पकड़ा है. वहीं, कैंटर का ड्राइवर भागने में सफल रहा. पकड़े गए लीसा की कीमत पांच लाख रुपए आंकी गई है. वन विभाग ने अज्ञात लीसा तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.चंपावत जनपद के बूम रेंज सुखीढांग वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने अपनी टीम के साथ सूचना के आधार पर टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चलथी गेट पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर से अवैध रूप रूप से लाया जा रहा 160 पीपा लीसा बरामद किया है. बरामद किए गए 160 पीपा लीसा का कुल वजन लगभग 25 क्विंटल बताया गया.इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है. कैंटर का चालक मौका देख भागने में कामयाब रहा. वहीं, कैंटर को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. बरामद कैंटर एवं माल को सीज कर दिया है. माल कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था, इस बारे में जांच की जा रही है.