हिन्दी फिल्मों में अपनी खलनायक की भूमिका से सबका दिल जीतने वाले सदी के महा खलनायक प्राण साहब का आज जन्मदिन है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं कुछ रोचक तथ्य.
-12 फरवरी 1920 को जन्मे प्राण अपनी मां के लाड़ले थे क्योंकि उनके पिता सरकारी कॉन्ट्रेक्टर थे और अक्सर दौरे पर रहा करते थे।
-बतौर फोटोग्राफर लाहौर में अपना कैरियर शुरु करने वाले प्राण को 1940 में ‘यमला जट’ नामक फ़िल्म में पहली बार काम करने का अवसर मिला। उसके बाद तो प्राण ने फिर पलट कर नहीं देखा।यमला जट फिल्म में काम करने के बदले उन्हें पचास रुपये प्रतिमाह मिलते थे।
- प्राण का मन कभी पढ़ाई में नहीं लगा, लेकिन उन्होंने ये ठान लिया था कि कुछ खास करना है। मैट्रिक के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।
- प्राण अपने बुरे किरदारों को इतना डूब कर निभाते थे कि बरसों तक किसी मां ने अपने बेटे का नाम प्राण रखना पसंद नहीं किया।
-हिंदी सिनेमा में फैले प्राण के छ: दशक लंबे करियर के कारण उन्हें ‘विलेन ऑफ मिलेनियम’ कहा जाता है।
- बात करें अगर उन्हें मिले पुरस्कारों की तो प्राण सिकंद को सन २००१ में भारत सरकार ने कला क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था।