Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 12:00 am IST

नेशनल

छत्तीसगढ़ : हाथियों के नन्हे शावकों को देखने पहुंचे थे ग्रामीण, हुंकार भरते ही मची भगदड़, एक व्यक्ति घायल...


छत्तीसगढ़ के कोरबा में लव हरदी बाजार वन परिक्षेत्र में से निकलकर हाथियों का झुंड शहर में क्या पहुंचा भारी संख्या में ग्रामीण उन्हें देखने पहुंच गए। 

दरअसल, जंगलों से 6 नन्हे शावकों समेत एक दर्जन हाथियों का झुंड शहर में पहुंच गए। इस दौरान लोग सेल्फी लेने लगे और जमकर वीडियो भी बनाए। यहां ग्रामीणों की भीड़ को वन विभाग भी नहीं संभाल सका। इस दौरान एक ग्रामीण हाथियों के झुंड को देख भागने लगा, जिससे वह गड्ढे में जा गिरा। उसे गंभीर चोटें आ गई हैं। 

फिलहाल घटना के बाद से वन विभाग की टीम मुस्तैद है। डिप्टी रेंजर कीर्ति कुमार ने बताया कि, हाथियों के आने की सूचना के मिलते ही आसपास गांव में मुनादी कराई जा रही है कि, कोई जंगल की तरफ न जाए और हाथियों से दूर रहे।