Read in App


• Thu, 8 Feb 2024 11:30 am IST


पांडुकेश्वर में कुबेर महोत्सव का आयोजन, सात दिन चलेगा धार्मिक कार्यक्रम


थराली: भगवान बदरी विशाल के शीतकालीन धाम पांडुकेश्वर में सात दिवसीय कुबेर महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह धार्मिक आयोजन 7 दिनों तक चलेगा, जबकि 14 फरवरी को कार्यक्रम का समापन होगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवान कुबेर के नवनिर्मित मंदिर के बाद देवरा महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 12 वर्ष के बाद हो रहा है. इस आयोजन में भगवान कुबेर की मूर्ति को उनके नवनिर्मित मंदिर में स्थापित किया जाएगा.

कुबेर देवता स्थानीय लोगों के आराध्य देव: बदरीनाथ मंदिर के पूर्व धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि कुबेर देवता स्थानीय लोगों के आराध्य देव हैं. बदरीनाथ यात्रा के दौरान ग्रीष्मकल में कुबेर की चलविग्रह डोली बदरीनाथ धाम में विराजमान रहती है. उन्होंने कहा कि भगवान के नवनिर्मित मंदिर में कुबेर की मूर्ति स्थापना के बाद यह महायज्ञ किया गया है.