Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 3:54 pm IST


राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस में आक्रोश, उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन


केरल के वायनाड लोकसभा सीट के सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस आक्रोशित है. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में यूथ कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज गेट के सामने यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.हल्द्वानी में प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया. यूथ कांग्रेस ने कहा अडानी के खिलाफ जो आवाज राहुल गांधी उठा रहे थे, उसको दबाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, लेकिन हकीकत यह है कि मोदी सरकार लगातार अडानी को बचाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस कानूनी और राजनीतिक लड़ाई जारी रखेगी. यह सब इसलिए किया जा रहा है कि राहुल गांधी संसद में किसी भी तरह का कोई सवाल न कर सकें.