रुद्रप्रयाग: जिले के कृषकों को लघु धान्य फसलों की सही कीमत के साथ ही आदान सहायता दिलाने, खरीद की व्यवस्था, प्रोसेसिंग और विशेषज्ञों के परामर्श का लाभ आदि के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सहकारिता विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था सहकारी संघ लि. द्वारा सहाकारी समितियों के माध्यम से जनपद के कृषकों से मंडुवा, झंगोरा व अन्य उत्पाद का क्रय कर उनको उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए सहकारिता विभाग को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।