कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बदरी-केदार मंदिर के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर राहु मंदिर में एक दिन का मौन व्रत रखा. साथ ही सरकार की बुद्धि की शुद्धि के लिए यज्ञ भी किया. इस दौरान गोदियाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी उतराखंड की जनता की भावनाओं के साथ खेलने का काम कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार को क्या जरूरत महसूस हुई थी कि केदारनाथ मंदिर की शिला को लेकर दिल्ली में केदारनाथ का मंदिर बनाया जा रहा है. इसमें सरकार का निजी स्वार्थ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंदिर की राजनीति का विरोध करती है और सड़कों पर उतरकर मामले की जांच करवाने की मांग करती है, क्योंकि सरकार ने जनता की धार्मिक भावनाओं को छेड़ा है.