रुद्रप्रयाग-जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर भावी योजनाओं पर चर्चा की। उन्होेंने कोरोना से निपटने के साथ ही जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिकित्सकों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी व पीएचसी और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में संसाधन जुटाने व जरूरी दवा व उपकरणों के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा, कोविड और आपदा को ध्यान में रखते हुए अगस्त्यमुनि कोविड सेंटर के विस्तारीकरण पर भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। इस मौके पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, प्रभारी सीएमएस डा. मनोज बडोनी, एसीएमओ डा. जीएस नेगी मौजूद थे।