उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट व बी.मोहन नेगी कलान्यास द्वारा
प्रसिद्घ चित्रकार बी. मोहन नेगी की स्मृति में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में वक्ताओं ने बी मोहन नेगी के साहित्य सृजन संसार, वर्तमान में उपयोगिता व भविष्य की संभावनाओं को लेकर विस्तार
से विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रेखांकन व चित्रकला के प्रतियोगिता के
विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।