Read in App


• Sun, 6 Jun 2021 10:14 am IST


वायरल बुखार से पिड़ित महिला को डोली से 10 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल


पिथौरागढ़-सड़क न होने के कारण बंगापानी तहसील के आलम दारमा गांव निवासी वायरल बुखार से पीड़ित महिला को डोली के सहारे 10 किमी पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया। सड़क न होने के कारण ग्रामीणों हर दिन दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। बावजूद इसके सरकार और शासन-प्रशासन को सीमांत के लोगों का दर्द नहीं दिख रहा है।
आलम दारमा गांव की 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी वायरल बुखार से बीमार चल रही हैं। शनिवार को उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद ग्रामीणों ने 108 डोली के माध्यम से उबड़ खाबड़ रास्तों को पार करते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुवानी दवानी पहुंचाया।