Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 10:28 am IST


विद्युत विभाग का कार्यालय घेरकर किया प्रर्दशन


अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान श्रीकोट गंगानाली के युवाओं और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए 48 घंटे के भीतर आपूर्ति सुचारु न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान में बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही श्रीकोट में बेस अस्पताल होने से मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति न होने से व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।