अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान श्रीकोट गंगानाली के युवाओं और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए 48 घंटे के भीतर आपूर्ति सुचारु न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान में बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही श्रीकोट में बेस अस्पताल होने से मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति न होने से व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।