Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Jun 2022 5:22 pm IST


अश्विनी शाखा अध्यक्ष और नीतू बनीं सचिव


टिहरी: उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ टिहरी शाखा में संघ के प्रांतीय, मंडलीय और जनपदीय पदाधिकारियों के अधिवेशन में इंजीनियरों ने लंबित मांगों पर चर्चा की। जिसके बाद शाखा स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया गया।नई टिहरी स्थित लोनिवि विश्राम गृह में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अधिवेशन में इं. देवेश मोहन सेमवाल ने कहा कि इंजीनियर महासंघ लंबे समय से सरकार से पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने फील्ड कर्मचारियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति से दूर रखने की भी मांग की।