क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से अंडर-19 कैंप के लिए 45 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा रविवार को की गई है। खिलाड़ियों का चयन अंडर-19 कैंप में प्रदर्शन के आधार किया गया है । सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 23 फरवरी से काशीपुर में शुरू होने वाले कैंप का हिस्सा बनेंगे।
जानकारी के मुताबिक दून क्रिकेट एकेडमी व जीएसआर एकेडमी में 13 से 15 फरवरी तक ट्रायल हुए थे और इनमें के ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का चयन किया गया है। कैंप काशीपुर स्थित हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी में होने वाला है ।