पौड़ी-कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विवि प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। विवि के तीनों परिसरों में 17 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। ऑनलाइन कक्षाएं अब 14 जून से शुरू होंगी। गढ़वाल विवि के प्रभारी कुलसचिव हरिमोहन ने बताया कि रविवार को कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। प्रदेश एवं स्थानीय स्तर पर कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 17 मई से 12 जून तक विवि के तीनों परिसरों (श्रीनगर, टिहरी, पौड़ी) में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 14 जून से विवि में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।