Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 11:02 am IST

नेशनल

चंपावत से चुनाव लड़ सकते है धामी


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खटीमा से हार का सामना करने के बाद अब पुष्कर सिंह  धामी के लिए  सीएम पद पर बने रहने के लिए उप चुनाव जीतना कड़ी चुनौती माना जा रहा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री के लिए कई नवनिर्वाचित विधायक अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं जिसमें कैलाश गहतोड़ी का नाम भी शामिल है और ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से निर्वाचित विधायक कैलाश गहतोड़ी की सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उपचुनाव में जीत हांसिल करना बेहद ही महत्वपूर्ण है।