बागेश्वर: कपकोट कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भराड़ी बाजार में सोमवार की रात किसी समय चोरों ने मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपये के मोबाइल फोन चुरा लिए। दुकान स्वामी को दूसरे दिन पड़ोसी दुकानदार ने घटना की सूचना दी। सूचना के बाद उसने पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लोगों ने नाराजगी जताई है। भराड़ी बाजार में त्रिभुवन सिंह दानू की मोबाइल की दुकान है। सोमवार की शाम छह बजे दुकान बंद करने के बाद वह अपने आवास बमसेरा चले गए। मंगलवार की सुबह बगल के दुकानदार भरत सिंह ने त्रिभुवन को दुकान के ताले टूटने की जानकारी दी। सूचना के बाद दुकान स्वामी पहले कोतवाली गए और बाद में दुकान में पहुंचे। दुकान खोलने पर देखा की दुकान में रखे करीब 50 हजार के मोबाइल गायब थे। इसके अलावा कई जगह तोड़फोड़ भी की गई थी। दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान के पीछे एक गली है। इसी गली के रास्ते चोर दुकान में घुसे हैं।