Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Dec 2021 8:00 pm IST


मसूरी LBS अकादमी में फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत


लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में आजादी के बाद सबसे बड़ा बैच अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों का 96वां फाउंडेशन कोर्स शुरू हो गया है. 475 प्रशिक्षु अधिकारियों का 96वां फाउंडेशन कोर्स 17 मार्च, 2022 तक हैप्पी वैली में एलबीएस अकादमी में चलेगा। एलबीएस अकादमी मसूरी में 2021 बैच के अखिल भारतीय और केंद्रीय सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारियों के 96वें फाउंडेशन कोर्स में प्रशिक्षु अधिकारियों को शारीरिक फिटनेस के बारे में जानकारी दी गई. फिटनेस रिजीम इंडक्शन की शुरुआत अकादमी में आयोजित वर्कशॉप सेंसिटाइजेशन अवेयरनेस एंड मोटिवेशन के साथ हुई. इसमें प्रशिक्षुओं को तनाव प्रबंधन, सही मुद्रा, भोजन की आदतों और चोट प्रबंधन पर एक प्रेजेंटेशन दिया गया. भारतीय खेल प्राधिकरण के चिकित्साधिकारी ने वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट सरला और लीड स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच ने अपनी टीम के साथ चोटों को रोकने और उनसे बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कोर्स के दौरान वर्चुअल सेशन के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल के साथ मशहूर लेखक प्रोफेसर गणेश सैली ने मसूरी डाउन द एजेस पर दो घंटे की स्लाइड शो प्रस्तुति दी.