Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 7:00 am IST

नेशनल

तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत पर 25 अगस्त को होगी सुनवाई, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस


सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। और इसे 25 अगस्त तक के लिए टाल दिया है।

तीस्ता की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि, सीतलवाड़ के लिए हम अंतरिम राहत चाहते हैं। वहीं हाईकोर्ट में 19 सितंबर को सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप 25 अगस्त तक इंतजार कीजिए। 

बता दें कि, तीस्ता को गुजरात दंगों की साजिश के मामले में राज्य के उच्च पदाधिकारियों को फंसाने के लिए नकली दस्तावेज बनाकर हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं सत्र अदालत से झटका लगने के बाद सीतलवाड़ और श्रीकुमार ने इस मामले में नियमित जमानत के लिए हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। 

जिसपर अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश डी. डी. ठक्कर ने राहत देने से इनकार करते हुए कहा था कि आरोपियों ने स्पष्ट रूप से गुजरात सरकार को अस्थिर करने और अपने गलत उद्देश्यों के लिए राज्य को बदनाम करने का लक्ष्य रखा था। दोनों आरोपी 'गुजरात राज्य को उनके गोपनीय उद्देश्यों के साथ-साथ राजनीतिक आकांक्षाओं के लिए बदनाम करने में सक्रिय रूप से रुचि रखते थे।